Bike Mileage: भारत में ज्यादातर लोग माइलेज वाली बाइक को पसंद करते हैं। लोग चाहते हैं कि उनके पास एक ऐसी बाइक हो जो माइलेज में नंबर वन हो। क्योंकि देश में बढ़ रही पेट्रोल की कीमत की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है अगर लोग इलेक्ट्रिकल की ओर जाते हैं तो उनकी कीमत भी ज्यादा है। ऐसे में अगर आपके पास पेट्रोल वाली बाइक है लेकिन आपकी बाइक माइलेज नहीं दे रही है तो क्या आप भी ये 4 गलतियां तो नहीं कर रहे हैं जो सभी लोग करते हैं। अगर आज से आप इन चार गलतियों को करना बंद कर देते हैं तो आपकी भी बाय धुआंधार माइलेज देगी आइए जानते हैं इन चार गलतियों के बारे में।
बाइक पर लोड से पड़ता है माइलेज पर असर
अगर आपकी भी बाइक माइलेज नहीं दे रही है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपकी बाइक के ऊपर ज्यादा लोड पड़ रहा है। अगर आपकी बाइक के ऊपर ज्यादा लोड है तो इससे आपके बाइक के इंजन के ऊपर भी लोड पड़ता है जिससे बाइक माइलेज कम देने लगती है। अगर आप भी अपनी बाइक का माइलेज बनाना चाहते हैं तो आपको इसके ऊपर सबसे पहले इसका लोड कम करना पड़ेगा।
टायर प्रेशर भी बड़ा कारण है!
बाइक के माइलेज कम होने का एक बड़ा कारण टायर का प्रेशर भी हो सकता है। इसलिए आप समय-समय पर अपनी बाइक मैं हवा चेक करवाएं इसमें न तो कम हवा रखें और ना ही ज्यादा इसमें आप को बराबर मात्रा में हवा रखनी है जिससे आपकी बाइक का माइलेज बढ़ेगा।
ऑयलिंग भी समय से कराएं
अगर आप अपनी बाइक के अंदर ऑयल चेंज नहीं करते हैं। तो इससे आपकी बाइक माइलेज में कम हो जाती हैं। अगर आप समय-समय पर इसके अंदर ऑयल चेंज करते हैं तो ऑयल ेफ्रिक्शन से बचाकर आपकी बाइक की उम्र को लंबा कर देता है। समय-समय पर आयल चेंज करने से भी बाइक के माइलेज में काफी हद तक सुधार देखने को मिलता है।
बाइक माइलेज का एक बड़ा कारण समय पर सर्विस न होना भी है!
भाई के माइलेज का कम होने का एक बड़ा कारण बाइक का समय पर सर्विसिंग कराना भी हो सकता है। जब बाइक की सर्विसिंग की जाती है तो इसके अंदर कई प्रकार की चीजों का ध्यान रखा जाता है जिसमें इंजन एक महत्वपूर्ण पहलू है। अगर आप अपनी बाइक की सर्विसिंग समय पर करवाते हैं तो आपकी बाइक के माइलेज में सुधार देखने को मिलेगा।
Read More:
5 लाख के बजट में आई TATA Sumo 2024 कार, धांसू फीचर्स में मिलता है जबरदस्त इंजन
धांसू फीचर्स में लांच हुई Kia Sonet 2024 कार, बेस्ट फीचर्स में इतनी कीमत