Ford Territory SUV 2024 Price: Features & Design

Ford Territory SUV 2024: आप सभी एक बात जानते हैं कि फोर्ड कंपनी इंडिया में कम बैक करने वाली है। यहां फोर्ड की तरफ से सबसे पहले एंडेवर विल को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। न्यू कार 5 सीटर एसयूवी का है। जब यह इंडिया में लॉन्च हो जाएगी तो डेफिनेटली एसयूवी सेगमेंट में तबाही मचाएगी। और यह एसयूवी क्रेटा सेल्टर को कड़ी टक्कर देगी। यह इस कार के अंदर आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा इंडिया में इसकी 5 सीटर वर्जन लॉन्च हो सकता है।

Ford Territory SUV 2024 Features

इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के साथ काम किया है। इसमें 12.3 इच का इन्फोटेंटमेंट टच स्क्रीन, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इस कर को लग्जरी बनाने के लिए इंटीरियर में सॉफ्ट टच का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर विंडो ,पावर डोर,6 एयर बैग, पैनोरमिक सनरूफ, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Ford Territory SUV 2024 Dimension

इस एसयूवी में डाइमेंशन बात की जाए तो इस कर के अंदर की लेंथ 4580mm और इसकी विथ 1936mm और हाइट की बात की जाए तो 1674mm और इसमें विलबेस 2716mm देखने को मिल जाएगी। इसकी लेंथ आपको टाटा के आसपास देखने को मिल जाएगी। यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में क्रेटा सेंटा सभी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Ford Territory SUV 2024 Specification

CategorySpecification
Engine1.8L EcoBoost® engine
– Horsepower: 190
– Torque: 320 Nm
Transmission7-speed automatic transmission
– Optimized for urban driving
Safety6 airbags
– Driver and front passenger airbags
– Front side airbags
– Side curtain airbags
FeaturesRotary Gear Shifter
12-inch digital instrument cluster
LED headlamps with fog lamps
DesignAggressive hook-like daytime running lights
LED taillamps
Front and rear fog lamps
Technology12.3-inch touch screen
Available 12-inch cluster screen
Driver assist features such as Adaptive Cruise Control, BLIS®, Collision Mitigation System
Lane-Departure Warning
Rear-View Camera
Hill-Start Assist
Other FeaturesTwin-panel panoramic moonroof
Multi-color LED ambient lighting
8-speaker audio system
Automatic Emergency Braking (AEB)

Ford Territory SUV 2024 Engine

अगर हम इस कार के इंजन स्पेस की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में इस कर के इंजन अलग-अलग प्रकार के देखने को मिल सकते हैं और साथ ही इसमें 1.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। और इस कार के अंदर 138 एचपी की पावर और 225 nm का तर्क दिया जाता है ।यह पावर आपको टोयोटा और क्रेटा के बराबर देखने को मिल जाएगी।

Ford Territory SUV 2024 Design

अगर लुक की बात की जाए तो इस कार को काफी ज्यादा जबरदस्त मॉडर्न लगती हैं। इसका रोड प्रेस और सब नेक्स्ट देखने को मिल जाएगा। लेकिन फोर्ड कंपनी ने इस कर के अंदर कंप्लीट एलइडी का इस्तेमाल किया हुआ है ।जैसे की फ्रंट का शीशा स्क्रीन के ऊपर देख सकते हैं, यहां आपको बोनट के नीचे एलइडी डीआरएल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। जो की स्पीड फंक्शन के साथ आ जाता है। और इसकी हेडलाइट पोजीशन आपको थोड़ी नीचे देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फ्रंट की बात की जाए तो स्क्रीन के नीचे मिलेगा ।फ्रंट के बंबर के ऊपर आपको न्यूट्रॉन कलर देखने को मिल जाएगी।

Ford Territory SUV 2024 Interior

अगर इस एसयूवी में इंटीरियर की बात करें तो इस कार का इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम रखा है।आपको कनेक्ट टच स्क्रीन इनपुट स्क्रीन डिजिटल स्क्रीन देखने को मिल जाएगा और यह ट्रेंड फिलहाल फॉलो किया जा रहा है ।इस कार के अंदर मल्टीपल कलर देखने को मिल जाएंगे जैसे कि व्हाइट कलर थीम, ग्रैंड ब्लैक कलर थीम के साथ भी इंटीरियर आ जाता है ,आप अपने हिसाब से इस कार का इंटीरियर चूस कर सकते हैं।

इस कार के अंदर आपको मल्टीपल फंक्शन स्टेरिंग देखने को मिल जाएगी बहुत सारे कंट्रोल यहां पर ऑफर किए हैं हालांकि इस कार के अंदर फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी दिया हुआ है,जहां से आप बहुत सारे फ्यूचर ऑफर किया जा सकते हैं। सबसे इंपॉर्टेंट यह है कि फोर्ड कंपनी ने सनरूफ का ऑप्शन भी दिया गया है। आज के समय में मार्केट में सनरूफ की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Ford Territory SUV 2024 Price

फोर्ड टेरिटरी एसयूवी की प्राइस कि अगर बात की जाए तो यह यूजर्स के लिए काफी फ्रेंडली होने जा रही है यह एसयूवी क्रेटा और सेल्टा को टक्कर देगी कंपनी ने इस गाड़ी की प्राइस 25 लाख रुपए रखी है ।इस एसयूवी में सभी प्रकार के फीचर्स डाइमेंशन स्ट्रिंग का अच्छी प्रकार से काम किया गया है उम्मीद है कि यह ग्राहकों को पसंद आएगी। यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई है,और जल्दी ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है, उम्मीद है कि यह एसयूवी आपको पसंद आएगी।

Also Read: नए अवतार में आई Maruti Suzuki New Swift कार, 9 मई को होगी लॉन्च

Conclusion: दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से फोर्ड टेरिटरी एसयूवी कार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यह एसयूवी 2024 और 2025 लिए सबसे बेस्ट गाड़ी होगी। यह एसयूवी क्रेटा और Seltors को कड़ी टक्टर देगी। हे एसयूवी ग्राहकों को काफी पसंद आएगी, क्योंकि इसमें शक्तिशाली इंजन दिया गया है अन्य कार की तुलना में।

Frequently Asked Questions

Ford Territory SUV 2024 Price In India

फोन की यह गाड़ी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी गई है। फोर्ड ने इस गाड़ी की कीमत को लेकर अभी तक भारतीय मार्केट में खुलासा नहीं किया गया है, बताया जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इस गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Ford Territory SUV 2024 Launch Date In India

फोर्ड ने अपनी इस गाड़ी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Territory कार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई है। भारतीय मार्केट में अभी तक कंपनी में इस गाड़ी की लॉन्च को लेकर खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि भारत में इस गाड़ी की लॉन्चिंग वर्ष 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में हो सकती है।

Leave a comment