कम कीमत मे लॉन्च हुआ Yamaha Fazzio 125 स्कूटर, बेस्ट फीचर्स में खास

Yamaha Fazzio Scooter: अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और किफायती स्कूटर की तलाश में है,तो यह आर्टिकल आपके लिए है, यामाहा ने हाल ही में एक स्कूटर बनाएं जिसका नाम फैजियो 125 हाइब्रिड स्कूटर है। यह स्कूटर देखने में जितना आकर्षक है, उतना ही इसके फीचर है ।कंपनी ने इसे एक क्लासिक रेट्रो लुक दिया है, जो युवाओं को खासा पसंद आएगा। इसमें आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। यह स्कूटर अपने आप में खास हैं, आईए जानते हैं,इस स्कूटर के बारे में

Yamaha Fazzio Scooter Launch

यामाहा ने हाल ही में इंडोनेशिया में अपना नया फैजिओ 125 हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया है, और उम्मीद यह है कि भारत में यह जल्द ही लॉन्च होगा। इस स्कूटर को शानदार बनाने के लिए इसमें अनेक तरह की फीचर्स का उपयोग किया गया है यह स्कूटर भारत में लॉन्च होती ही इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है, डिमांड की बढ़ाते हुए लगता है कि यह स्कूटर काफी शानदार होने वाला है।

Yamaha Fazzio Scooter Features

Yamaha Fazzio 125 Hybrid Scooter के फीचर्स की बात करें तो यह एलईडी हेडलाइट ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, क्यूबी स्टोरेज, क्लस्टर जैसी सुविधा उपलब्ध है। इस स्कूटर में अपनी कीमती सामान के लिए 17.8 का अच्छा अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर को दूसरे स्कूटर की तुलना में अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Yamaha Fazzio Scooter Mileage

Yamaha Fazzio 125 Hybrid Scooter मे 124.86 सीसी का दमदार इंजन है, जो 6500 आरपीएम या 8.3 hp की पावर और 10.6 nm का टॉक देता है। इसमें इंजन की बात करें तो यह ब्लू कोर हाइब्रिड तकनीक से लैस हे, जो स्कूटर की परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज भी बेहतर बनाती है। साथ ही इसमें 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है,जो आपको लंबी राइड पर जाने के लिए बेस्ट स्कूटर हो सकता है।

Yamaha Fazzio Scooter Storage

Yamaha Fazzio 125 Hybrid Scooter मे स्टोरेज की बात करें तो इसमें स्टोरेज की भी कोई कमी नहीं है। इसमें 17.8 का अंदर सेट स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपना सामान आसानी से रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल पीस सीट और पीलीयन ग्रेप रेल दी गई है, जो आरामदायक सफर का वादा करती हैं।

Also Read: 150Km रेंज में आया Gorogo Crossover इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में सबसे खास

Yamaha Fazzio Scooter Colour

Yamaha Fazzio 125 Hybrid Scooter मे 5 वेरिएंट दिए गए हैं,जो इस स्कूटर को शानदार बनता है। इसमें कंपनी ने सियान, लाल, गुलाबी , काला और सिल्वर कलर दिया गया है। इसके अंतिम दो टेन सीट कवर के साथ उपलब्ध है। सभी रंगों को सामने की ओर एक मोटी काली पट्टी देखने को मिलती है।

Yamaha Fazzio Scooter Price

Yamaha Fazzio 125 Hybrid Scooter को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया हैं , उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्दी भारत में भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत भारत में लगभग ₹ 1.12 (एक्स शोरूम) होने की संभावना है। भारत में इसकी कीमत मीडियम होने से मिडिल क्लास परिवार खरीद सकते हैं। यामाहा का यह स्कूटर की प्राइस के मामले में सही होने से इसे खरीद सकते हैं।

Conclusion: यामाहा के इस स्कूटर को हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है, यह स्कूटर अभी इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। और आगे यह उम्मीद है,कि इस भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा यह स्कूटर 125cc का इंजन होने से इसकी परफॉर्मेंस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह स्कूटर बेस्ट होने वाला है।

Leave a comment