लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO कार, बेस्ट फीचर्स में देखे कीमत

Mahindra XUV 3XO Car: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में 15 मई 2024 से अपनी XUV 3XO गाड़ी की बुकिंग करना शुरू कर दी है। महिंद्रा की इस गाड़ी के लॉन्च होते ही इस गाड़ी में 50000 यूनिट की बुकिंग पर कर ली है। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को 9 अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। ग्राहकों मे सबसे ज्यादा पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड देखी जा रही है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से महिंद्रा की इस गाड़ी के बारे में चर्चा करेंगे।

Mahindra XUV 3XO Car Verient

महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में बेहतरीन ऑप्शंस के साथ में उपलब्ध करवाया है। महिंद्रा की यह नई XUV भारतीय मार्केट में 9 अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इसमें AX5, AX5 L, MX3, MX3 Pro, M1, MX2, MX2 Pro के साथ AX7 और AX7 L जैसे शानदार वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में भी उपलब्ध करवाया है।

Mahindra XUV 3XO Car Features

XUV 3XO Specification
इंफोटेनमेंट सिस्टम10.25 इंच का टचस्क्रीन
कनेक्टिविटीBluetooth connectivity system, mobile connectivity system
स्टीयरिंग व्हीलYes
क्लाइमेट कंट्रोलडुअल-ज़ोन
वायरलेस चार्जरYes
एसी वेंट्सYes
एम्बिएंट लाइटिंगYes
कैमरा360-डिग्री सराउंड
सीटेंलेदरेट
सेंटर कंसोलरिडिजाइन
सनरूफपैनोरमिक
ADASलेवल-2
एयरबैग6

महिंद्रा की इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के अंदर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bluetooth connectivity system, mobile connectivity system, स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, AC वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, रिडिजाइन सेंटर कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS के साथ में 6 एयरबैग जैसे फीचर्स उपलब्ध कराएं है।

Mahindra XUV 3XO Car Engine

महिंद्रा की गाड़ी की इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के इंजन क्षमता को काफी बेहतर बनाया है। महिंद्रा की इस गाड़ी में टर्बो पैट्रोल इंजन और डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। महिंद्रा की यह गाड़ी 1.5 लीटर की डीजल इंजन के साथ में पेश की गई है। इसी के साथ में इसमें 1.2 लीटर का GDi टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। महिंद्रा की यह गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में पेश की गई है। इसी के साथ में इसमें 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी देखने को मिल जाते है।

Mahindra XUV 3XO Car Dilivery

महिंद्रा कंपनी द्वारा जल्द ही इस गाड़ी के 9 अलग-अलग वेरिएंट में से टॉप वैरियंट में उपलब्ध M1, MX2, MX2 Pro, AX7 और AX7 L जैसे वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी डिलीवरी की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन जल्दी ग्राहकों को अन्य वेरिएंट की डिलीवरी भी उपलब्ध हो जाएगी।

Mahindra XUV 3XO Car Price

महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमत की बात करें कीमत के मामले में भी यह गाड़ी अपनी गाड़ियों के मुकाबले में काफी बेहतर है। महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस एक्सयूवी 3XO को अलग-अलग भेजें के साथ में लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है। वही इनके टॉप हम वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपए तक जाती है।

Read More:

Ford Territory SUV 2024 Price: Features & Design

नए अवतार में आई Maruti Suzuki New Swift कार, 9 मई को होगी लॉन्च

Conclusion: आज हमने इस आर्टिकल के अंदर महिंद्रा की लांच हुई Mahindra XUV 3XO Car के बारे में चर्चा की है। जिसकी डिलीवरी कंपनी द्वारा जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर आपके पास 2024 में XUV सेगमेंट में कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए महिंद्रा की यह गाड़ी सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है।

Leave a comment